दिल्ली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पत्थरबाजी, खिड़कियां टूटीं

दिल्ली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के घर पर पत्थरबाजी, खिड़कियां टूटीं

Asaduddin Owaisi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के अशोक रोड स्थित सरकारी आवास पर रविवार देर रात अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर पत्थरबाजी कर दी। इस हमले में कई खिड़कियां टूट गईं। इस संबंध में ओवैसी ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद एडिशनल DCP ने उनके आवास का दौरा किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

AIMIM के मुखिया ओवैसी ने अपने सरकारी आवास पर हुए पथराव के संबंध में संसद मार्ग पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में बताया कि अज्ञात लोगों के एक ग्रुप ने उनके घर पर पत्थरबाजी की और खिड़कियों को तोड़ दिया।

हैदराबाद एमपी ओवैसी इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैं रात 11:30 बजे अपने घर पर पहुंचा, तो देखा कि खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हैं। चारों ओर पत्थर पड़े हुए हैं। घरेलू नौकर ने बताया कि उपद्रवियों के एक ग्रुप ने शाम को घर पर पत्थर फेंके।
Previous articlePatna News: दबंगों ने पांच लोगों को मारी गोली, आक्रोशित भीड़ ने घर-गाड़ियों को किया आग के हवाले, 7 आरोपी अरेस्ट
Next articleAbbas Ansari की पत्नी निकहत बानो की कस्टडी पूरी, सपा नेता के घर पुलिस की छापेमारी