Abhijit Sen : प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का देहांत, 2010 में पद्म भूषण से किया गया था सम्मानित

Abhijit Sen : अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का देहांत, 2010 में  पद्म भूषण से किया गया था सम्मानित

Abhijit Sen : योजना आयोग के पूर्व सदस्य तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ अभिजीत सेन का सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई . वह 72 साल के थे. सेन के भाई डॉ प्रणव सेन ने यह जानकारी साझा की . उन्होंने कहा, ‘‘अभिजीत सेन को रात करीब 11 बजे दिल का दौरा पड़ा. हम उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था.’’

40 साल से ज्यादा के अपने करियर में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अभिजीत ने नई दिल्ली स्थित के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में अर्थशास्त्र पढ़ाया और कईं अहम सरकारी पदों पर आसीन रहे . वह कृषि लागत और मूल्य आयोग के प्रेसिडेंट पद को भी सुसोभित किए हैं . इसके अलावा, उन्होंने कई अहम सरकारी भूमिकाओं में अपना योगदान दिया .

सेन  वर्ष 2004 से 2014 तक योजना आयोग के सदस्य थे. उस समय डाक्टर मनमोहन सिंह देश के  पीएम  थे. उन्हें साल 2010 में सार्वजनिक सेवा के लिए पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. 2014 में राष्ट्रीय राजतांत्रिक गठबंधन NDA के सत्ता काबिज होने के बाद सेन को “दीर्घकालिक अनाज नीति” विकसित करने के लिए एक हाई लेवल वर्किंग कमेटी का मार्गदर्शन करने के लिए नियुक्त किया गया था. सेन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रबल समर्थक थे

Previous articleयूपी में ड्रग माफिया के विरुद्ध अभियान जारी , एक हफ्ते में 4060 अरेस्ट, दो करोड़ से अधिक का नशीला पदार्थ बरामद
Next articleGautam Adani: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी बने विश्व के तीसरे सबसे अमीर आदमी,मस्क और बेजोस से हैं पीछे