यूपी में ड्रग माफिया के विरुद्ध अभियान जारी , एक हफ्ते में 4060 अरेस्ट, दो करोड़ से अधिक का नशीला पदार्थ बरामद

यूपी में ड्रग माफिया के विरुद्ध अभियान जारी , एक हफ्ते में 4060 अरेस्ट, दो करोड़ से अधिक का नशीला पदार्थ बरामद

उत्तर प्रदेश में  पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ड्रग माफिया के विरुद्ध विशेष अभियान में लगभग 1 सफ्ताह में 3951 मामले दर्ज कर 4060 लोगों को हिरासत किया गया है। इस दौरान 8.80 करोड़ के नशीले पदार्थ व सवा दो करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है।

ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों के माफिया और अवैध शराब का कारोबार के कारोबारियों के विरुद्ध 24 अगस्त से पूरे राज्य अभियान जारी है 

ADG ने आगे कहा कि 19 माफिया के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एक्शन लिया गया है। साथ ही 14.79 करोड़ की अवैध प्रापर्टी भी जब्त की गई है। यह कैंपेन 31 अगस्त तक चलेगा।

Previous articleCongress president: कांग्रेस अध्यक्ष पद पर खड़े होने के लिए विचार कर रहे हैं शशि थरूर, जल्द लेंगे अहम निर्णय!
Next articleAbhijit Sen : प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अभिजीत सेन का देहांत, 2010 में पद्म भूषण से किया गया था सम्मानित