यूपी- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर हादसा हुआ। सोमवार की रात बस और फॉर्च्यूनर गांडी में भिडंत हो गई, जिस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
दरअसल बस रात को दिल्ली से बिहार जा रही थी। बिहार राज्य सडॉक परिवहन की वॉल्वो बस के चालक को झपकी आ गई, जिसके बाद बस ने डिवाइडर पार कर आगरा से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसें में फॉर्च्यूनर डिवाइडर से टकरा गई और उसमें बैठे पांच लोगों की मौत हो गई और बस एक्सप्रेस-वे से उतरकर सर्विस लेन में गिर गई। जिससे बस चालक की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के अनुसार बस में 40 यात्री मौजूद थे।
Kanpur: At least 4 persons dead in a car accident on Agra – Lucknow Expressway in Bilhaur, earlier today. pic.twitter.com/Vs48Ljx4dg
— ANI UP (@ANINewsUP) February 18, 2020
पुलिस के मानें तो फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार पांचों व्यक्ति लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे, जबकि वॉल्वो बस गाजियाबाद के कौशांबी से बिहार जा रही थी। यात्रियों के मुताबिक बस के चालक को झपकी आ गई थी और अचानक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन पर जा पहुंची। यात्रियों ने जब शोर मचाया तो चालक ने बस को मोड़ा और तभी सामने आ रही फॉर्च्यूनर से टक्कर हो गई। इसके बाद बस चालक भी नियंत्रण खो बैठा और बस एक्सप्रेस-वे की बैरीकेडिंग तोड़ते हुए सर्विस लेन में जा गिरी।
राहगीरों ने कंट्रोल रूम के सूचना दी जिसके बाद यूपीडा और यूपी 112 की गाडियां मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा गया। फॉर्च्यूनर सवार पांचों लोग कार में अंदर फंसे हुए थे। उन्हें निकालने के लिए गैस कटर मंगवाया गया। बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा का कहना है कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।