Tamil Nadu Labour Assault: बिहार पुलिस ने तमिलनाडु में प्रवासीय बिहारियों के साथ हुई हिंसक झड़प की खबरों को पूरी तरह भ्रामक बताया है।
पुलिस ने कहा कि लोगों में भय का माहौल बनाने के मनसूबे से जानबूझकर यह अफवाह फैलाई गई।
तमिलनाडु में बिहार श्रमिकों की पिटाई को लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है। विपक्षी बीजेपी ने जहां इस मसले को विधानसभा में उठाया था, वहीं सीएम नीतीश कुमार ने तमिलनाडु के सीएम से भी बात की थी। इसके बाद तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने वायरल वीडियो गलत करार दिया था।
इस प्रकरण को लेकर अब बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है। बिहार के श्रमिकों पर तमिलनाडु में पिटाई के दावे के साथ इंटरनेट पर यह वीडियो पोस्ट करने के आरोप में बिहार पुलिस ने एक शख्स को अरेस्ट किया है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, बिहार पुलिस ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में जमुई के एक युवक को अरेस्ट किया है।