TDP नेता और अभिनेता नन्दमूरि हरिकृष्णा की सड़क दुर्घटना में मौत

हैदराबादः तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के संस्थापक एनटीआर के बेटे और अभिनेता-राजनेता एन.हरिकृष्णा की बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी उम्र 61 साल थी. यह रोड हादसा तेलंगाना के नालगोंडा जिले में बुधवार सुबह हुआ है.

हरिकृष्णा दो लोगों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने आंध्रप्रदेश के नल्लौर जा रहे थे. कार अन्नेपार्थी के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय पलट गई. पलटने के बाद कार डिवाइडर से जा टकराई और इसके बाद दूसरी ओर से आ रहे एक अन्य वाहन के साथ टकरा गई.

ये भी पढ़ें- रेप मामले में नाबालिग को वयस्क मानकर कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

इस दुर्घटना में हरिकृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नार्केटपल्ली के पास कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हरिकृष्णा तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और तेदेपा अध्यक्ष व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार थे.

हरिकृष्ण की दो पत्नियां लक्ष्मी और शालिनी हैं. उनके दो बेटे जूनियर एनटीआर और कल्याण राम और एक बेटी सुहासिनी है. उनके सबसे बड़े बेटे जानकी राम की भी 2014 में इसी जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इससे पहले, 2009 में नालगोंडा जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में हरिकृष्ण के दूसरे बेटे जूनियर एनटीआर बच गए थे. उन्हें काफी चोटें आईं थीं.

फिल्म ‘श्री कृष्णावतारम’ से किया था डेब्यू

आंध्र प्रदेश के कृष्ण जिले के निम्माकुर में दो सितम्बर, 1956 को जन्मे हरिकृष्णा तेदेपा के संस्थापक एनटीआर के चौथे बेटे हैं. उन्होंने 1960 के दशक में बाल कलाकार के रूप में सिनेमा जगत में कदम रखा था. साल 1967 में आई फिल्म ‘श्री कृष्णावतारम’ से उन्होंने डेब्यू किया था. इसमें उनके पिता एनटीआर भी मुख्य भूमिका में थे. वह अपने समय के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक थे.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान : चुनावी रैली में विस्फोट, 70 मरे, 120 घायल

हरिकृष्ण ने पदार्पण के बाद ‘तेल्ला पेल्लमा (1970)’, ‘तातम्मा काला (1974)’, ‘राम रहीम (1974)’, ‘दामा वीरा शुरा कर्णा (1977)’, ‘श्री रामुल्या (1998)’ और ‘सीतारामा राजु (1999)’ जैसी फिल्मों में काम किया.

आंध्र प्रदेश विधानसभा के हिंदुपुर से लड़ा था चुनाव

1996 में एनटीआर के निधन के बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए हिंदुपुर से चुनाव लड़ा. यह उनके पिता का निर्वाचन क्षेत्र था. इसके बाद, हरिकृष्णा ने नायडू के मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री के रूप में काम किया और तेदेपा के युवा विंग के अध्यक्ष भी बने.

साल 1999 में उन्होंने तेदेपा से यह कहकर इस्तीफा दे दिया कि नायडू इस पार्टी में एनटीआर के आदर्शो को अनदेखा कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने अन्ना तेदेपा के नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी का निर्माण किया, लेकिन यह पार्टी सफल नहीं हो पाई.

इसके बाद, 2006 में हरिकृष्ण एक बार फिर तेदेपा में शामिल हुए और उन्होंने 2008 में राज्यसभा के चुनाव भी लड़े. 2013 में उन्होंने आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, वह तेदेपा पोलितब्यूरो के सदस्य के रूप में काम करते रहें.

ये भी पढ़ें- चित्रकूट में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 छात्राओं की मौत, 5 घायल

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles