ठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित 200 करोड़ रुपये की अनियमितता के केस में बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Bollywood Actress Jacqueline fernandez)वृहस्पतिवार यानी आज दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत पहुंचीं और मगर कोई राहत नहीं मिली. अदालत ने केस में सुनवाई की अगली डेट 24 और 25 नंवबर निर्धारित की है. गौरतलब है कि अभिनेत्री पिछली बार मीडिया से बचने के लिए एडवोकेट के गेटअप में गई थीं और कोर्ट के सामने बेल एप्लीकेशन दाखिल की थीं. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम बेल देने के पश्चात वृहस्पतिवार के लिए केस की डेट निर्धारित की.
ED ने कुछ दिन पहले ही में उन्हें एक आरोपी के रूप में नामित करते हुए अपना दूसरा पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था. एक्ट्रेस जैकलीन और एक अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने केस में गवाह के रूप में अपने स्टेटमेंट दर्ज कराए थे. इससे पूर्व प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन फर्नांडिस की 7.2 करोड़ रुपये की फिक्सड डिपोडिट कुर्क कर ली थी. ईडी ने इन गिफ्ट्स और प्रॉपर्टी को क्राइम की इनकम बताया था.
फरवरी में, प्रवर्तन निदेशालय ने चंद्रशेखर की कथित सहयोगी पिंकी ईरानी के विरुद्ध अपनी पहली पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज की, जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड एक्टर्स से मुलाकात कराई थी. चार्जशीट में दावा किया गया था कि पिंकी फर्नांडीज के लिए कीमती गिफ्ट्स चुनती थी और सुकेश चंद्रशेखर के पेमेंट मिलने के पश्चात फर्नांडीज के घर पर पहुंचाती थी.