अधीर रंजन का मोदी सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- ‘संविधान की कॉपी में सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द नहीं’

अधीर रंजन का केंद्र पर गंभीर आरोप, बोले- ‘संविधान की कॉपी में सोशलिस्ट और सेक्युलर शब्द नहीं’

 देश के नए संसद भवन में मंगलवार को केंद्रीय कानून मंत्री ने अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल को पेश किया। इसे नारी शक्ति वंदन अधिनियम नाम दिया गया है। नए संसद भवन में पेश होने वाला यह पहला विधेयक है। इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि संविधान की जो नई कॉपी सांसदों को दी गई है, उसमें ‘समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष’ शब्द को हटा दिया गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता ने कहा, “ संविधान की जो नई प्रतियां आज (19 सितंबर) हमें दी गईं, जिसे हम हाथ में लेकर (नए संसद भवन) में प्रवेश कर गए, उसमें इसकी प्रस्तावना शामिल ‘समाजवादी धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हैं नहीं है”। हम जानते हैं कि ये शब्द 1976 में एक संशोधन के बाद जोड़े गए थे, लेकिन अगर आज कोई हमें संविधान देता है और उसमें ये शब्द नहीं हैं, तो यह चिंता का विषय है… उनका इरादा है संदेहास्पद। यह बड़ी चतुराई से किया गया है। यह मेरे लिए चिंता का विषय है। मैंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की लेकिन मुझे इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं मिला…”

Previous articleबौखलया कनाडा , अपने नागरिकों को ‘जम्मू-कश्मीर नहीं जानें की दी सलाह
Next articleपत्नी ने ‘करवा चौथ’ का व्रत रखने से किया इनकार तो पति ने मांगा तलाक, अब कोर्ट पहुंचा मामला