आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, वीडियो देख गद-गद हो जाएगा आपका दिल!

आदिपुरुष'(Adipurush Trailer) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। साउथ सुपरस्टार प्रभास  और कृति सेनन  स्टारर फिल्म का ट्रेलर एक साथ 70 देशों में रिलीज किया गया है। इससे पहले हैदराबाद में ‘आदिपुरुष’ की स्पेशल स्क्रीनिंग थिएटर में रखी गई थी। ट्रेलर को देखने के बाद से ही लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे थे। अब जब ट्रेलर रिलीज हो गया है तो उसने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनी ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर में प्रभास श्रीराम और कृति सेनन माता जानकी का रोल प्ले कर रही हैं। 3 मिनट 19 सेकेंड के इस ट्रेलर में प्रभास का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। वे फिल्म में भगवान राम की भूमिका में एक दमदार योद्धा के रूप में दिख रहे हैं। वहीं कृति सेनन ने माता जानकी का रोल प्ले किया है। सनी सिंह ने लक्षमण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है।
बता दें कि जब ‘आदिपुरुष’ का टीजर जारी किया गया था तो लोगों ने उसे काफी ट्रोल किया था। साथ ही मेकर्स की कड़ी आलोचना की थी। जिसके बाद मेकर्स ने अपनी गलती को सुधारते हुए ट्रेलर में शानदार VFX का इस्तेमाल किया है। ट्रेलर को देखकर आपको एक बार फिर बाहुबली की याद आ जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles