गरीबों के मसीहा बने अफगानी क्रिकेटर गुरबाज, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को दिया दिवाली गिफ्ट

गरीबों के मसीहा बने अफगानी क्रिकेटर गुरबाज, फुटपाथ पर सो रहे लोगों को दिया दिवाली गिफ्ट

विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और 9 मैचों से में 4 में जीत दर्ज की। ये खास इसलिए भी है क्योंकि अभी तक अफगानिस्तान की टीम को बहुत कमतर माना जाता था लेकिन टीम का इस बार का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ़ रहा। हालांकि इस बार टीम किन्हीं और कारणों की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अफगानिस्तान टीम के क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज़ दिवाली वाली रात को गरीब लोगों की मदद करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब सराहा जा रहा है। ऐसा क्यों, वो हम आपको बताते हैं।

रहमानुल्लाह गुरबाज़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो करीब लोगों की मदद करते दिख रहे हैं। वीडियो में गुरबाज सड़क किनारे सोए लोगों को ठंड के मौसम में  कंबल ओढ़ाते दिख रहे हैं। खास बात ये है कि ये वीडियो अफगानिस्तान का नहीं बल्कि भारत का है। क्रिकेटर ने मदद का हाथ भारत के गरीबों के लिए उठाया है। सोशल मीडिया पर उनके काम की खूब सराहना की जा रही है और यूजर्स दिल खोलकर क्रिकेटर को दुआएं दे रहे हैं।

रोहन राय नाम के शख्स ने वीडियो को शेयर किया है और लिखा है- रहमानुल्लाह गुरबाज़ द्वारा दिवाली की पूर्व संध्या पर बिना किसी पीआर या कैमरे के अहमदाबाद की सड़कों पर गरीबों और बेघरों को उपहार देना सबसे मार्मिक बात है जिसे आपने कभी देखा होगा..यही कारण है कि इन अफगानों को भारत में इतना प्यार किया जाता है। रोहन राय की वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये होते हैं सच्चे इंसान और साथ ही सच्चे मुसलमान, ये होती है कौम की पहचान, ना कि जिहादी इंसानियत वाले लोग। एक दूसरे यूजर  ने लिखा-आपको बहुत – बहुत बधाई…यह वाकई दिल को छू लेने वाला है..शाबाश गुरबाज़।

Previous articleAAP को दिवाली पर लगा जोरदार झटका, इस बड़े नेता ने थामा BJP का हाथ
Next articleदीपावली के दिन पाकिस्तान में मारा गया भारत विरोधी आतंकी मौलाना रहीमुल्ला तारिक