अफगानिस्तान :तालिबान ने महिलाओं से छीना पढ़ने का हक, विरोध करने पर बरसाई गोलियां…

अफगानिस्तान :तालिबान ने महिलाओं   से छीना पढ़ने का हक, विरोध करने पर बरसाई  गोलियां…

अफगानिस्तान में तालिबान रोजाना भेड़ की खाल में भेड़िया वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगा हुआ है। जमीनी स्तर पर तालिबानी लड़ाकों का कहर  बढ़ता जा रहे हैं। काबुल में गुरुवार को शिक्षा का अधिकार मांगने के लिए प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर तालिबानी लड़ाकों ने बरसाई गोलियां ।

यह पहली बार नहीं  है जब तालिबान ने अपना हक मांगने पर महिलाओं को डराया-धमकाया है। काबुल के पूर्वी हिस्से में एक विद्यालय  के सामने 6 बच्चियों  का समूह विद्यालय  में प्रवेश देने की इंकार  करते हुए प्रदर्शन कर रहा था। महिलाओं  ने हाथ में तख्तियां ली हुई थीं जिसमें लिखा था कि हमारी कलम न तोड़ी जाएं, हमारी किताबें न जलाई जाएं, हमारे स्कूल न बंद किए जाएं।

लड़ाकों ने इन महिलाओं  से तख्तियां छीन ली और उन्हें धक्का देकर भगाने की प्रयास भी किया । इसके बाद भी  छात्राएं डटी रहीं। वहीं इस बीच एक विदेश पत्रकार की भी रायफल की बट से पिटाई की गई। उसे इस घटना की रिपोर्टिंग करने से रोका गया। इन सब के बीच एक लड़ाके ने अपनी ऑटोमेटिक रायफल निकाली और हवा में गोलियां चलना  शुरु कर दी। जिसके बाद प्रदर्शन कर रही लड़कियों ने स्कूल में छिपकर अपनी जान बचाई।

Previous articleउत्तर प्रदेश :यूपी में देर रात 40 वरिष्ठ PCS अधिकारियो के हुए ट्रांसफर !
Next articleवित्तीय साल 2021-22 के लिए अगस्त, 2021 महीने तक केंद्र सरकार के खातों की मासिक समीक्षा !