भारत सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के अशांत जनपदों में विशेष सशस्त्र बल कानून (AFSPA) की अवधि आज से छह महीने के लिए विस्तार कर दी गई है। इस कानून के तहत गड़बड़ी वाले क्षेत्रों में सेना के जवानों को बिना वारंट के जांच, गिरफ्तारी सहित विभिन्न प्रतिबंधात्मक फैसले लेने का अधिकार है।
अरुणाचल प्रदेश के तिरप, चांगलांग और लोंगडिंग जनपद और नामसाई जिले में नामसाई और महादेवपुर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को शनिवार यानी आज से आगामी छह महीनों के लिए बढ़ा दिया है। इन सभी क्षेत्रों को पूर्व में ही अशांत इलाका घोषित किया जा चुका है।
Centre has extended Armed Forces(Special Powers) Act, 1958 for 6 months from today in Tirap, Changlang and Longding dist in Arunachal Pradesh (AP) and areas falling within the jurisdiction of Namsai &Mahadevpur PS in Namsai dist of AP as they are declared as ‘disturbed area': MHA
— ANI (@ANI) October 1, 2022
इससे पूर्व केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नागालैंड के नौ जनपदों और चार जनपदों के 16 पुलिस थाना क्षेत्रों में इस कानून को आगामी 6 महीने के लिए विस्तार लिया था। गृह मंत्रालय ने इन दोनों प्रदेशों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के बाद अफस्पा की मियाद बढ़ाने का निर्णय लिया। पूर्वोत्तर के कुछ प्रदेशों व जम्मू—कश्मीर में यह कानून लागू है। उग्रवाद और आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए सुरक्षा बलों को इस कानून के अन्तर्गत तमाम तरह के अहम अधिकार दिए गए हैं।