10% आरक्षण के बाद, अब गरीब सवर्णों को कुकिंग गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप देगी सरकार

हाल ही में भाजपा सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब सवर्णों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा की है. कुछ राजनीतिक पार्टी इसे चुनावी जुमला कह रहें है तो, कुछ का कहना है कि पीएम मोदी अपने वोट बैंक को बचाने के लिए ये कर रही है.

बहरहाल संसद के दोनों सदनों से सवर्ण आरक्षण बिल को पास कराने के बाद मोदी सरकार अब सरकार गरीब सबर्णों को राज्य सरकार द्वारा संचालित तेल विपणन कंपनियों के तहत पेट्रोल पंप और कुकिंग गैस एजेंसी आवंटित करेगी. दो सरकारी अधिकारियों ने कहा, ‘यह कंपनियां केंद्र सरकार की आरक्षण नीति का अनुसरण करेंगी.’

ये भी पढ़ें- मायावती बोली 38-38 सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टी, मायावती का अपमान मेरा अपमान -अखिलेश

क्या कहा अधिकारी ने

एक अधिकारी ने कहा कि, ‘नए पारित कानून के अधिसूचित होने के बाद ईडब्ल्यूएस श्रेणी को 10 फीसदी आरक्षण (खुदरा दुकानों के आवंटन में) देने का औपचारिक प्रस्ताव उचित समय पर शुरू किया जाएगा.’ हालांकि पेट्रोलियम मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसपर किसी भी प्रकार कि टिप्पणी नहीं की. अधिकारियों का कहना है कि विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा.

मनमोहन सरकार में हुई थी इसकी शुरूआत

जानकारी के लिए बता दें कि राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेता- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में पहले से ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण नीति है. बता दें कि पेट्रोल पंप और एलपीजी एजेंसियों के आवंटन में ओबीसी कोटा की शुरुआत मनमोहन सिंह सरकार के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने 20 जुलाई, 2012 को की थी.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गरजे अमित शाह, यूपी में 73 के बाद 74 सीटें जीतेंगे, 72 नहीं

अभी कितने प्रतिशत है आवंटन

बता दें कि वर्तमान में एससी और एसटी के लिए इस तरह का आवंटन 22.5 प्रतिशत और 27 प्रतिशत ओबीसी के लिए है. वहीं पूरे देश में सामान्य श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए 50.5 प्रतिशत है. लेकिन यह प्रतिशत अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नगालैंड और मिजोरम में अलग है. पूर्वोत्तर के राज्यों में खुदरा दुकानों के लिए आरक्षण सामाजिक-आर्थिक संरचना के अनुसार अलग-अलग है. अरुणाचल में एसटी के लिए 70 प्रतिशत आरक्षण है.

कोटा के अंदर कोटा

बता दें कि देश में किसी-किसी राज्य में विभिन्न श्रेणियों में कोटा के अंदर कोटा है. जिसके अंतर्गत सुरक्षाबल और महिलाएं भी इस श्रेणी में शामिल है.

गलत फायदा उठाते हैं लाभार्थी

एचपीसीएल के पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध संचालक एस रॉय चौधरी ने कहा कि ईडब्लूएस श्रेणी के अंतर्गत लोगों को आरक्षण देने का कदम अच्छा है. लेकिन सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्राहक और कंपनी को इससे परेशानी न हो. वहीं पेट्रोलियम क्षेत्र के विशेषज्ञों का कहना है कई बार लाभार्थी इन आवंटनों का गलत फायदा उठाते हैं और इसे स्थानीय व्यापारी को दे देते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles