दिल्ली, 14 अगस्त: जेएनयू के छात्र उमर खालिद पर सोमवार को हुए कथित जानलेवा हमले के बाद उसने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा है. खालिद ने प्रधानमंत्री को उनके दिए गए उस व्यकत्वय पर घेरा है, जिसमें उन्होने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले भाषण के लिए विषय सुझाने को कहा था.
खुद पर हुए कथित हमले के एक दिन बाद ट्विटर पर उमर खालिद ने लिखा है कि “प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के भाषण के लिए विषय मांग रहे हैं. मेरे पास एक सुझाव है, क्या आप ये गारंटी दे सकते हैं कि आपकी और आपकी सरकार की असफलताओं की आलोचना करने वालों पर हमले नही होंगे.”
Modi Ji, you had asked for suggestions for your IDay speech. I have a suggestion to make – can you please state that you gurantee that there will be no attack on those who criticize your govt & its many failures.
My statement on the attack on my life: https://t.co/Kypw4FCpum
— Umar Khalid (@UmarKhalidJNU) August 14, 2018
बता दें कि दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में उमर खालिद पर बुधवार को कथित तौर पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें वो बाल-बाल बच गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने पहले उमर खालिद को धक्का दिया औऱ फिर उस पर बंदुक तान दी.
मीडिया से बातचीत के दौरान उमर खालिद ने बताया कि “जब उसने मुझ पर बंदुक तानी तो मेरे कुछ दोस्तों ने मिलकर उससे निपटने की कोशिश की और उसे धक्का दिया. जिसके बाद हमलावर डरकर भागने लगा.” बता दें कि घटना को लेकर कई तरह बातें सामने आ रही हैं. फेसबुक पर वायरल हो रहे एक विडियो में बताया जा रहा है कि वहां मौजूद एक चश्मदीद के मुताबिक हमला उमर खालिद पर नही हुआ था. स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले इस तरह की घटना को सुरक्षा के नजरिए से सही नही समझा जा रहा है चुंकि जिस जगह उमर खालिद पर ये हमला हुआ वो संसद से केवल 500 मीटर की दूरी पर ही है.
हालांकि दिल्ली पुलिस कमीश्नर अमूल्या पटनायक ने कई केस की छानबीन के लिए कई टीमों का गठन किया और घटना की जांच की जिम्मेदारी स्पेशल सैल को दी गई है.