ये 5 देशभक्ति के गाने छू लेंगे आपका दिल, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Independence Day 2018: 15 अगस्त 2018 को भारत अपना 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. भारत को आजादी दिलाने में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी. यह दिन सभी भारतीयों के लिए खास है. इस दिन को सभी लोग अपने तरीके से सेलिब्रेट करते हैं.

बॉलीवुड में भी इस आजादी के मायने समझाने के लिए कई देशभक्ति फिल्में बनती आ रही हैं. देशभक्ति पर बनी फिल्मों का अपना अलग ही महत्व होता है. इन फिल्मों को सिर्फ बड़े-बूढ़े और सेना के जवान या आर्मी ही नहीं बल्की बच्चे और युवा भी खासा पसंद करते हैं. देशभक्ति फिल्मों मे गाने और संगीत तो ऐसे हैं, सुनने वाले के अदंर इमोशंस के साथ ही देशभक्ती की भावना जाग जाती है.

ये भी पढ़ें- बड़ी रोचक है अपने तिरंगे की कहानी, कई बार बदला जा चुका है रंग रूप

चलिए कुछ ऐसे ही गीतों पर नजर डालते हैं. आज हम देशभक्ति के उन गानों की लिस्ट लाए हैं जिन्हें सुनकर आपकी आंखे नम हो जाएंगी.

1- ऐ मेरे वतन के लोगों

2- जहाँ डाल डाल पर

3- कर चले हम फ़िदा

4- मेरा रंग दे बसंती चोला

5-ऐ मेरे प्यारे वतन

 

Previous articleहमले के बाद उमर खालिद ने पीएम मोदी से मांगी सरकार के आलोचकों की सुरक्षा की गारंटी
Next articleट्रंप ने 716 अरब डॉलर का रक्षा विधेयक किया पारित, भारत के साथ साझेदारी बढ़ाने पर जोर