अयोध्या के बाद अब दक्षिण के काशी में धर्म सभा करेगी शिवसेना

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धर्म सभा आयोजित करने के बाद अब शिवसेना ने पंढरपुर का रुख किया है.

महाराष्ट्र के प्रमुख धार्मिक स्थल के रूप में पहचान रखने वाले पढरपुर से शिवसेना बीजेपी के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार को घेरेगी. यहां एक विशाल धर्म सभा का आयोजन किया गया है, जिसे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे संबोधित करेंगे.

योगी आदित्यनाथ- अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम जब भी कोई करेगा, हम ही करेंगे

सोमवार को शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में इसकी जानकारी दी गई है. हालांकि, मुखपत्र में ये भी दावा किया गया है कि पंढरपुर की धर्म सभा का मकसद राजनीतिक से ज्यादा धार्मिक है.
सामना में दी गई जानकारी में बताया गया है कि शिवसेना प्रमुख के भाषण का मुख्य मुद्दा महाराष्ट्र का विकास रहेगा. साथ ही इस सभा में बड़ी तादाद में शिवसैनिकों को बुलाने का भी लक्ष्य रखा गया है. पार्टी की तरफ से बताया गया है कि इस धर्म सभा में करीब 3 लाख लोगों के जुटने की संभावना है.

अयोध्या के इन 176 मंदिरों को गिराया जाएगा, साधु-संत नाराज

बता दें, कि पंढरपुर को दक्षिण का काशी भी कहा जाता है. धार्मिक रूप से ये शहर काफी महत्वपूर्ण है. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अयोध्या में सभा कर राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठा चुकी शिवसेना अब पंढरपुर के जरिए अपने संदेश को मजबूती देने की कोशिश में है.
Previous articleआगामी चुनाव के लिए भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ रणनीति बनाने में जुटे केसीआर
Next article30 साल पुराने चर्च को खरीदा, हिंदू मंदिर बनाने की तैयारी