योगी आदित्यनाथ- अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम जब भी कोई करेगा, हम ही करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि,’अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम जब भी कोई करेगा, हम ही करेंगे, हमारे अलावा कोई नहीं कर पायेगा.’

योगी आज किसान दिवस के मौके पर मुरादाबाद आ रहे है. उससे पहले ही उन्होंने यह बड़ा बयान दिया है. माना जा रहा है कि किसान दिवस के मौक पर वो किसानों को बहुत बड़ी सौगात भी देने वाले है. 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले योगी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

ये भी पढ़े – बिहार में हुआ लोकसभा की सीटों का बंटवारा, BJP और JDU 17 तो LJP लड़ेगी 6 सीट पर

सीएम योगी ने लखनऊ में दिए अपने बयान में कहा कि कुम्भ के आयोजन को भी पर्यावरण और महिला और युवा विरोधी भी बताया गया. उन्होंने कहा कि, हमने किसी भी पवित्र वस्तु को मां माना. देश और गंगा को हमने मां कहा. गाय को मां माना. हम कहाँ से नारी विरोधी हुए. योगी आदित्यनाथ के कहा कि,’कुम्भ को दलित विरोधी कहा गया. कुम्भ में 12 करोड़ लोग आएंगे, बिना भेदभाव के किसी भी जाति, मजहब के लोग आएंगे. फिर ये कहाँ किसी का विरोधी हुआ.’ साथ ही योगी ने कहा कि विश्व का सबसे युवा देश भारत है. तो उत्तर प्रदेश सबसे युवा प्रदेश है.

ये भी पढ़े – आज किसान दिवस पर गाजियाबाद पहुंचेंगे CM योगी , पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, देश में एक दुष्प्रचार हुआ कि आर्य देश के नहीं हैं, बल्कि बाहर से हुए लोग हैं. लोग हमें बाहरी बताते थे वही हमारे पर्व का विरोध करते थे. योगी आदित्यनाथ के कहा कि, आज़ादी के बाद ये पहला कुम्भ होगा जिसमें श्रद्धालुओं को शुद्ध गंगा जल उपलब्ध होगा. भरतीय संस्कृति से बढ़कर पर्यावरण हितैषी कौन होगा. हमारी संस्कृति तो ब्रम्हांड की बात करता है.

Previous articleअमेरिका में एक बार फिर हुआ शटडाउन, छुट्टी पर भेजे जा सकते हैं 8 लाख कर्मचारी
Next articleदिल्ली एनसीआर में टूटा सर्दी का रिकॉर्ड, पारा 3.7 डिग्री तक लुढ़का