वॉशिंगटन। सिंगापुर और हांगकांग ने एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों में कीटनाशक और कैंसर पैदा करने वाला रसायन होने की बात कहकर दोनों पर रोक लगा दी थी। मालदीव ने भी एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों पर रोक लगाई है। वहीं, अब अमेरिका में एफडीए ने एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों की जांच का फैसला किया है। वहीं, दोनों कंपनियों ने अपने मसालों में किसी गड़बड़ी से साफ इनकार किया है।
पहले हांगकांग में एमडीएच के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर पर रोक लगाई गई थी। बाद में एवरेस्ट के एक मसाले पर भी हांगकांग में रोक लगाई गई। बताया गया कि इन मसालों में कैंसर पैदा करने वाला खतरनाक रसायन एथिलीन ऑक्साइड पाया गया।
हांगकांग के बाद सिंगापुर में भी एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों की बिक्री पर यही रसायन होने की बात कहकर रोक लगाई गई। इसके बाद मालदीव ने भी दोनों ब्रांड्स के मसालों की बिक्री पर अपने यहां रोक लगा दी है। वहीं, अब अमेरिका में जांच शुरू होने के साथ ही लोगों को एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों के इस्तेमाल से बचने के लिए कहा गया है। एफडीए प्रवक्ता ने कहा है कि एमडीएच और एवरेस्ट के मसालों में एथिलीन ऑक्साइड होने की सघन जांच की जा रही है।