बीजेपी नेता की मौत पर गरमाई सियासत, शिवराज जाएंगे मंदसौर
गुरुवार शाम मध्यप्रदेश के मंदसौर में वरिष्ठ बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था और बीजेपी नेता को गोली मारकर फरार हो गया. बीजेपी नेता प्रहलाद बंदवार मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष है. पुलिस ने तुरंत इस घटना पर एक्शन लिया और आरोपी की पहचान कर ली गई है.
जानकारी के मुताबिक, घटना कल शाम 7 बजे की है जब बीजेपी नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंदवार जिला सहकारी बैंक के सामने खड़े थे तभी बुलेट पर बदमाश ने सिर में गोली मार दी और घटनास्थल पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया. वहीं, नेता की मौके पर ही मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
आरोपी की पहचान मनीष बैरागी के रुप में हुई है. पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक मनीष, बीजेपी नेता प्रहलाद बंदवार से एक सरकारी जमीन का पट्टा अपने नाम कराना चाहता था. इसी मामले को लेकर दोनों में कहासुनी चल रही थी और मनीष ने गोली मारकर नेता की हत्या कर दी.
मौत पर सियासत तेज
वहीं, इस मुद्दे पर सियासत पर गर्मा चुकी है, बीजेपी सूबे की सरकारी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठी रही है. आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. वहीं, कांग्रेस आरोपी मनीष को बीजेपी कार्यकर्ता बता रही है.
पुलिस आरोपी को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं, इलाके में नेता की मौत के बाद मातम का मौहाल है और बीजेपी समर्थकों में काफी रोष है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी नेता के घर मंदसौर जाएंगे.