बिहार में प्रधान शिक्षक पद पर 6,000 से उम्मीदवारों की भर्ती , जून में आयोजित की जाएगी परीक्षा

बिहार में प्रधान शिक्षक पद पर 6000 से उम्मीदवारों की भर्ती , जून में आयोजित की जाएगी परीक्षा

BPSC Head Teacher Bharti 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार हेड शिक्षक के पदों पर होने वाली बंपर भर्ती की परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। इस भर्ती के माध्यम से हेड मास्टर के कुल 6061 पद भरे जाएंगे। BPSC के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से 2 अप्रैल के बीच चली। वहीं अब परीक्षा आयोजित की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा 14 जून को आयोजित की जाएगी। इस दिन लिखित परीक्षाएं होंगी।

इस भर्ती के माध्यम से कुल 6061 पदों पर उम्मीदवार चुने जाएंगे, जिसमें से कुल 1014 पद महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित है। ऐसे उम्मीदवार जो इच्छुक हैं, वे जल्द अप्लाई करें।

बीपीएसस हेड मास्टर के लिए जो परीक्षाएं होती हैं, उनका पैर्टन अलग है। लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित की जाएगी, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल रहेंगे। पहले भाग में जनरल नॉलेज से सवाल पूछे जाते हैं, वहीं दूसरे भाग में बीएड विषयों से आधारित सवाल रहते हैं। पहले भाग में 100 सवाल होते हैं, 100 अंक के और दूसरे भाग में 50 सवाल रहते हैं 50 अंक के। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है और समय ढ़ाई घंटे का होता है।

Previous articleसैम पित्रोदा के Inheritance Tax वाले बयान को लेकर बरसे PM, कहा- “कांग्रेस की लूट, ज़िन्दगी के बाद भी…”, 
Next articleसोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Look Between Alphabets on Your Keyboard, जानें क्या है यह?