अमित शाह ने सर्वे के मसले पर उठाया सवाल, पूछा- राहुल बाबा कांग्रेस के घोषणा पत्र में संपत्ति सर्वे की बात है या नहीं?

अमित शाह ने सर्वे के मसले पर उठाया सवाल, पूछा- राहुल बाबा कांग्रेस के घोषणा पत्र में संपत्ति सर्वे की बात है या नहीं?

कांकेर। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान की एक जनसभा में कांग्रेस को ये कहते हुए घेरा था कि वो लोगों की संपत्ति का सर्वे कराकर उसे छीनना चाहती है और ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले घुसपैठियों को देना चाहती है। मोदी के इस बयान पर विपक्ष तिलमिला उठा है। वहीं, मोदी के बाद अब गृहमंत्री अमित शाह ने इसी मसले पर कांग्रेस को घेरा है। छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोमवार को एक जनसभा में अमित शाह ने आरोप लगाया कि देशभर के मठ, मंदिरों और सभी की संपत्ति पर कांग्रेस की नजर है। अमित शाह ने सवाल उठाया कि ये पैसा कहां जाने वाला है?

अमित शाह ने कांकेर की जनसभा में कहा कि कांग्रेस को इसलिए ही मिर्ची लग रही है, क्योंकि पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र का जिक्र किया। जिसमें लिखा गया है कि सभी की संपत्ति का सर्वे किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने कल पूछा था कि सर्वे क्यों करना है। आज इस पर कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी से सवाल कर रही है। अमित शाह ने इसके बाद ही निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनसे (कांग्रेस से) पूछना चाहता हूं कि उनके घोषणापत्र में सर्वे की बात है या नहीं। अमित शाह ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, आदिवासियों और दलितों का नहीं।

अमित शाह ने कांकेर में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म किया। 250 लोगों ने सरेंडर किया। नक्सलवाद की वजह से आदिवासियों के घर में बिजली नहीं पहुंच रही। उन्होंने नक्सलियों को मंच से चुनौती दी और कहा कि बचे हुए नक्सली सरेंडर कर दें, वरना लड़ाई का परिणाम आज जानते हो। कांग्रेस को घेरते हुए अमित शाह ने कहा कि इस पार्टी की 4 पीढ़ियों ने देश पर शासन किया, लेकिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया। उन्होंने पीएम मोदी की योजनाओं का हवाला दिया और राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि इसे भी कांग्रेस लटकाती और भटकाती रही है।

Previous articleफतेहपुर सीकरी में गरजे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- ‘उनको वोट के लिए तरसा दीजिए, जिन्होंने आपको गंगा जल के लिए तरसाया’
Next articleयूपी के मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक में लगी चोट, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप