यूपी के मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक में लगी चोट, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

यूपी के मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक में लगी चोट, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री संजय निषाद पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में संजय निषाद की नाक में चोट आई है। चोट लगने के बाद संजय निषाद को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना कल रात संतकबीर नगर जिले में हुई, जब मंत्री संजय निषाद एक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने संजय निषाद पर हमला कर दिया। आरोप है कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों द्वारा मंत्री पर हमला किया गया। अस्पताल से मरहम पट्टी के बाद मंत्री और उनके समर्थक आरोपियों पर एक्शन को लेकर रात में ही पहले अस्पताल और फिर पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए।

इस संबंध में संतकबीरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया में लिखा कि चुनाव में हार देखकर बौखलाए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला संत कबीरनगर में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जी पर हमला किया। सपा समर्थकों द्वारा किया गया हमला अत्यंत घृणित कार्य है।

Previous articleअमित शाह ने सर्वे के मसले पर उठाया सवाल, पूछा- राहुल बाबा कांग्रेस के घोषणा पत्र में संपत्ति सर्वे की बात है या नहीं?
Next articleतिहाड़ जेल से आई केजरीवाल की चिट्ठी, ‘झूठे दावे कर रहा जेल प्रशासन, मैं रोज मांगता हूं इंसुलिन’