PCA का बड़ा कदम, मोहाली स्टेडियम से उतार फेंकी पाक क्रिकेटरों की तस्‍वीरें

नई दिल्‍ली। पुलवामा में CRPF जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल है। हर तरफ पाकिस्‍तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। इस बीच पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) ने शहीदों के परिवार के साथ संवेदनशीलता का परिचय दिया है। पीसीए ने चंडीगढ़ के मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के अंदर कई जगहों पर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें रविवार को हटा दीं हैं।

पीसीए के कोषाध्यक्ष अजय त्यागी ने बताया कि ये फैसला संघ के पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। उन्‍होंने कहा कि ‘‘पीसीए ने पुलवामा हमले के शहीदों के साथ एकजुटता दिखाने का फैसला किया है। पुलवामा हमले के बाद देश में काफी गुस्से का माहौल है और पीसीए भी उससे अलग नहीं है।’’ त्यागी ने बताया कि मोहाली स्टेडियम में कई जगहों पर पाकिस्‍तानी क्रिकेटरों की करीब 15 तस्वीरें लगी थीं। लेकिन इन तस्‍वीरों को अब हटा दिया गया है।

2011 में यहां हुआ था वर्ल्ड कप

भारत और पाकिस्‍तान के बीच मोहाली स्टेडियम में आखिरी मुकाबला साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। इस सेमीफाइनल मैच में भारत ने शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाले पाकिस्तान को 29 रन से तगड़ी शिकस्‍त दी थी।

त्‍यागी ने कहा कि स्‍टेडियम में जिन क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटाया गया है उसमें पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल है। उनके अलावा अफरीदी, जावेद मियादाद और वसीम अकरम शामिल हैं। आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को मुबंई स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने आतंकवादी हमले का विरोध जताते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पोस्टर ढक दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles