प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने छत्तीसगढ़ के ‘महादेव बेटिंग ऐप’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के बाद अब कपिल शर्मा, हुमा कुरेशी, हिना खान को तलब किया है। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में कथित संलिप्तता के लिए कई बॉलीवुड अभिनेता और गायक ED की जांच के दायरे में हैं
ED has summoned comedian Kapil Sharma and actor Huma Qureshi in connection with the Mahadev betting app case: ED Sources
(file pics) pic.twitter.com/rKXxUgtucl
— ANI (@ANI) October 5, 2023
अधिकारियों ने बताया है, “ED ने महादेव बेटिंग एप्लिकेशन मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेता हिना खान और हुमा कुरेशी को तलब किया है। कुल 100 ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स ED के रडार पर हैं।”
खबर की पुष्टि न्यूज एजेंसी एनआई ने एक ट्वीट के जरिए की है। एनआई ने एक्स पर यानि ट्वीट करते हुए ईडी के सूत्रों के हवाले से लिखा, ‘ED ने महादेव बेटिंद ऐप मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेत्री हुमा कुरेशी को तलब किया है।’
महादेव ऐप पोकर, कार्ड गेम, चांस गेम, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और क्रिकेट जैसे विभिन्न ऑनलाइन गेम पर अवैध सट्टेबाजी को सक्षम बनाता है। यह ऐप कथित तौर पर दुबई निवासी सौरभ और रवि उप्पल के नेतृत्व में चलाया जाता है। कंपनी दुबई से चलती है, क्योंकि वहां सट्टेबाजी वैध है लेकिन भारत में अवैध है। उनका प्राथमिक ग्राहक आधार भारत है। लेकिन ED ने अब इसका पर्दाफाश कर दिया है।
अधिकारियों ने बताया, “ED की जांच में खुलासा हुआ कि ‘महादेव ऑनलाइन बुक ऐप’ का संचालन संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE स्थित प्रधान कार्यालय से किया जाता था। वे अपने जानकारों को ‘फ्रेंचाइजी’ के जरिए खोली गई शाखाओं को कारोबार का अधिकार 70-30 के लाभ अनुपात पर देते थे।”
अधिकारियों ने आगे बताया, “ये लोग सट्टा से हुई कमाई की राशि दूसरे देशों में मौजूद खातों में भेजने के लिए बड़े पैमाने पर ‘हवाला’ का इस्तेमाल करते थे। भारत में सट्टा वेबसाइट के प्रचार करने के लिए बड़े पैमाने पर नकदी का इस्तेमाल किया गया ताकि नए उपयोगकर्ताओं और फ्रेंचाइजी के लिए आकर्षित किया जा सके।
अधिकारियों ने आगे बताया, एजेंसी ने सेलेब्स पर वर्चुअल स्पेस में अपने प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देने के लिए महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटरों से पैसे लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों सहित लगभग 100 लोग ईडी की जांच के दायरे में हैं और उन्हें भी जल्द ही तलब किया जाएगा।