यूपी के पीलीभीत के भाजपा नेता और कलीनगर मंडल के उपाध्यक्ष शिवराम सिंह यादव और उनके मित्र अतुल श्रीवास्तव की मौत के बाद समर्थकों ने जमकर बवाल काटा और सड़क पर शव रख कर असम हाईवे पर जाम लगा दिया.
भाजपा सरकार जाते-जाते ‘सब कुछ खा कर जाएगी : अखिलेश यादव
रंजिश में गई जान
भाजपा नेता और उनके दोस्त को मंडी समिति के पास चार पहिया वाहन ने रौंद दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहा पर इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. भाजपा नेता पीलीभीत के माधोटांडा रोड पर घायल हालत में मिले थे. जिन्हें आन-फानन में इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.
राहुल ने यूपी में अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत, कहा- कई रोमांचक चीजें हैं जो कांग्रेस कर सकती है
परिजनों ने बताया की ग्राम प्रधान की चुनावी रंजिश में शिवराम सिंह यादव और उनके दोस्त की गोली मारकर हत्या की गई है. जबकि पुलिस इस घटना को दुर्घटना बता रही थी और इसी बात पर परिजन भड़क गए और शव को कोतवाली गेट और सिरसा चौराहा पर शव रख कर असम हाईवे जाम कर तोड़फोड़ की.
घायल अवस्था में मिले थे भाजपा नेता
गांव धरमंगदपुर के रहने वाले 35 वर्षीय शिवराम और अतुल श्रीवास्तव मंगलवार शाम मंडी समिति के पास घायल अवस्था में मिले थे. उनके सिर में चोट लगी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को hrएचसी पूरनपुर में भर्ती कराया जहां दोनों की मौत हो गई.
SC: 5 जजों की संविधान पीठ का गठन, 10 जनवरी को अयोध्या मामले पर सुनवाई
नामजद रिपोर्ट के बाद शांत हुआ मामला
आला अधिकारी मामले को बढ़ता देख तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के साथ इंस्पेक्टर राजेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया जिसके बाद ही लोग शांत हुए.