अयोध्या मामले पर सुनवाई टलने के बाद अब शुरू हुई सियासत

लखनऊ: राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 2019 तक टाल दी है. चीफ जस्टिस ने कहा अयोध्या मामले पर तुरंत सुनवाई नहीं हो सकती. वहीं कोर्ट की तरफ से कहा गया कि अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए जनवरी में बेंच बनेगी, जिसपर अब बीजेपी नेताओं सियासत शुरू कर दी है. बीजेपी के कई नेता सुप्रीम कोर्ट पर ही ऐसे राजनीतिक आरोप लगाने लगे जिन्हें दिखाना मुमकिन नहीं, लेकिन संघ ने कहा कि लोग चाहते हैं कि राम मंदिर जल्द बने. इसलिए अदालत जल्दी अपना फैसला दे.

ये भी पढ़े: ‘अगर 10 दिनों में मुख्यमंत्री ने किसानों का माफ नहीं किया कर्ज तो, 11वें दिन बदल देंगे’

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने कहा ‘संघ का मत है कि राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर जल्दी बनना चाहिए और जन्मस्थान मंदिर निर्माण के लिए जमीन मिलनी चाहिए. मंदिर बनने से देश में सद्धाव और एकता का वातावरण निर्माण होगा. इस दृष्टि से सर्वोच्च न्यायालय जल्दी निर्णय करे.’ वहीं बीजेपी नेता विनय कटियार ने सुनवाई टालने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles