अमेरिका के दौरे के बाद , रात में अचानक नए संसद के निर्माण क्षेत्र पहुंचे मोदी !

new central vista project
नई दिल्ली। अमेरिका के दौरे से  लौटने के कुछ  ही घंटों बाद पीएम  नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम नए संसद भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ,, वह रात करीब 8.45 बजे नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर पहुंचे। और वहां लगभग एक घंटे तक मुआयना किया। नए संसद निर्माण स्थल का यह उनका पहला दौरा था।
एक सूत्र के अनुसार पता चला है कि, बिना किसी सूचना और सुरक्षा विवरण के पीएम  मोदी नए संसद भवन के निर्माण स्थल पर पहुंच गए , जो सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है। वह वहां तकरीबन  एक घंटे तक रहे और चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चल रही निर्माण गतिविधियों की जानकारी ली।
श्री मोदी  रविवार यानी कल  दोपहर को अमेरिका से भारत वापस आये  थे , जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा  लिया और यूएनजीए को भी संबोधित किया। बीते  साल उन्होंने नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी और इसके अगले साल तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही  है।
इस महीने की आरम्भ  में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री, हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि अगले साल संसद का शीतकालीन सत्र नई संसद में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, ”अगले गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को नए संसद भवन  सेंट्रल विस्टा पर होगी। अगले साल देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ  पर संसद का शीतकालीन सत्र नए  संसद में होगा।”
सेंट्रल विस्टा परियोजना में केंद्र सरकार के कार्यालयों, प्रधानमंत्री कार्यालय और निवास, विशेष सुरक्षा समूह भवन और राष्ट्रपति के एन्क्लेव के लिए एक सामान्य सचिवालय का निर्माण भी सम्मिलित है।
Previous articleकृषि कानून के विरोध में किसानों ने किया भारत बंद, दिल्ली एनसीआर में सुरक्षा बढ़ाई गयी !
Next articleकोरोना के केस में गिरावट जारी, बीते एक दिन में 27 हजार से कम मामले !