Coronavirus In Animals: शेर और बाघ के बाद अब न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां निकलीं कोरोना पॉजिटिव, एक कुत्ते की भी हो चुकी है मौत

राजसत्ता एक्सप्रेस। अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण ने जानवरों को भी नहीं छोड़ा है। न्यूयॉर्क में 4 बाघ, 3 शेर के बाद अब दो पालतू बिल्लियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने का मामला सामने आया है। अमेरिका में अभी तक पालतू जानवरों में कोरोना संक्रमित का ये पहला मामला है। इस घटना के बारे में बताते हुए अमेरिका के कृषि विभाग और संघीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों (सीडीसी) ने कहा कि इन दो बिल्लियों को सांस लेने में हल्की तकलीफ देखी गई। हालांकि, इनके बीमारी से उबरने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने ये भी कहा कि ये बिल्लियां जिस घर में पल रही थीं, उन लोगों या उनके पड़ोस से उनतक कोरोना संक्रमण पहुंचने की आंशका जताई जा रही है।

ब्रोंक्स चिड़ियाघर में बाघों और शेर में मिला कोरोना वायरस

बता दें कि इससे पहले न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में बाघों और शेर में कोरोना के संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई थी। इस पर अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इन जानवरों को इंसानों द्वारा संक्रमण होने की आंशका जताई जा रही है। हालांकि, अब तक इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि जानवरों से इंसान संक्रमित हुए हैं। सीडीसी अधिकारी केसी बॉर्टन बेहरावेश का कहना है कि हम केवल इतना चाहते हैं कि लोग घबराएं नहीं। लोग पालतू जानवरों से डरे नहीं या उनकी जांच कराने के लिए अस्पतालों में न उड़ पड़ें। उन्होंने ये भी कहा कि इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि पालतू जानवर लोगों में संक्रमण फैला रहे हैं।

बेल्जियम में एक बिल्ली निकली संक्रमित

न्यूयॉर्क से पहले बेल्जियम में एक बिल्ली के संक्रमित होने का मामला सामने आया था। हालांकि, विशेषज्ञ बार बार ये बात कह रहे हैं कि इंसानों से जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बेहद कम हैं। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इंसानों के मुकाबले जानवरों में संक्रमण का जोखिम भी बहुत कम है। बताया जा रहा है कि बेल्जियम में जिस बिल्ली में संक्रमण पाया गया, उसका मालिक भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि बिल्ली में संक्रमण उसके मालिक से फैला होगा।

कोरोना संक्रमित एक कुत्ते की हो चुकी है मौत

इसके अलावा एक कुत्ते के भी कोरोना संक्रमित होने से मौत का मामला सामने आ चुका है। बताया जा रहा है कि इस कुत्ते में कोरोना के लक्षण देखे गए थे, जिसके बाद इसका टेस्ट कराया गया, जो कि पॉजिटिव आया। इस कुत्ते में भी संक्रमण इसके मालिक से आया। इलाज के बाद कोरोना संक्रमित कुत्ते को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles