बिहार के पंचायत चुनाव में मतदान करने के बाद कई महिलाओं के बैंक खाते हुए खाली ….

Panchayat elections in Bihar
पटना । बिहार के पूर्णिया जनपद में तीन दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने दावा किया है कि पंचायत चुनाव में मतदान करने के बाद उनके बैंक आकउंट से पैसे निकल गए। पूर्णिया जिले के चोपड़ा पंचायत अंतर्गत रेहुआ गांव में 29 नवंबर को पंचायत चुनाव हुए थे। 
चुनाव प्रक्रिया के मुताबिक, वोट डालने की इजाजत देने से पूर्व महिला मतदाताओं के फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक टूल में लिए गए थे। इसके तुरंत पश्चात, केनरा बैंक की एक ब्रांच में उनके बैंक खातों से पैसे गायब हो गए।
 पीड़ितों में से एक दुखानी देवी ने कहा, केनरा बैंक में मेरे खाते में 46,000 रुपये थे। जब मैं 30 नवंबर को कुछ पैसे निकालने के लिए बैंक गई, तो कैशियर ने मुझे बताया कि मेरे खाते में कोई पैसा नहीं है। 
एक अन्य पीड़ित विद्या देवी ने कहा कि उनके खाते में 5,000 रुपये थे, जो अब गायब हो गए हैं। खबर फैलने के पश्चात कई महिलाएं अपनी पासबुक अपडेट करने के लिए बैंक पहुंच गईं। सभी पीड़ितों ने दावा किया कि उनके गांव के मतदान केंद्रों पर पीठासीन अधिकारियों ने मतदान के दिन बायोमेट्रिक टूल पर उनकी उंगलियों के निशान ले लिए थे, जिसके पश्चात उन्होंने बैंक में अपनी सारी जमा राशि खो दी।
 चोपड़ा पंचायत के मुखिया जावेद इकबाल ने कहा, घटना के बारे में पता चलने के पश्चात, हमने पूर्णिया के जिला मजिस्ट्रेट से मामले की जांच प्रारम्भ करने का आग्रह किया। यह एक दण्डनीय अपराध है जहां चुनावी उपकरणों का प्रयोग लोगों के बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए किया जाता है। हमने इस मामले में FIR दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी से भी अनुरोध किया है। 
Previous articleइस माह इंडिया में लॉन्च होगा VIVO V23 5G स्मार्टफोन : रिपोर्ट
Next articleआंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के. रोसैया का हुआ निधन !