अग्नि-5 का सफल परीक्षण, पाकिस्तान और चीन भी है इसकी जद में

भारत लगातार अपनी सुरक्षा प्रणाली मजबूत कर रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भारत ने अग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल का यह 7वां परिक्षण है. अग्नि-5 5500 किलोमीटर तक मार सकती है. इसकी रेंज में पाकिस्तान से लेकर चीन तक आते है.

ये भी पढ़े – भारत ने रात में क्यों किया अग्नि-1 का यूज़र ट्रायल

अग्नि-5 का परीक्षण ओडिशा के समुद्री तट पर किया गया. अग्नि-5 की मिसाइल की रेंज में चीन, यूरोप और पाकिस्तान तक आ गए है. अग्नि 5 में नेवीगेशन, गाइडेंस, वॉरहेड और इंजन की अत्याधुनिक सुविधाएं हैं जो इसे टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आधुनिक मिसाइल बनाती है.

ये भी पढ़े – सुरक्षा बलों के ‘प्रहार’ से हुआ 9 नक्सलियों का खात्मा

भारत विश्व का पांचवा ऐसा देश है जिसके पास इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की क्षमता है. अभी तक अमेरिका, रूस, फ्रांस और चीन के पास ही ऐसी मिसायल थी.

ये भी पढ़े – GSAT-11 सैटेलाइट लॉन्च: अंतरिक्ष में भारत का सबसे भारी कदम, इंटरनेट में आएगी स्पीड क्रांति

अग्नि-5 का वजन 50 टन है. अग्नि-5 अपने साथ डेढ़ टन विस्फोटक ले जा सकती है. अग्नि-5 की लंबाई 17.5 मीटर है. अग्नि-5 ध्वनि की गति से 24 गुना अधिक रफ्तार से मार सकती है.

Previous articleUPTET Result 2018: कल जारी हो सकता है उच्च प्राथमिक स्तर का रिजल्ट
Next article2 हजार का नोट जारी करने वाले गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा