लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि ने किया अलर्ट, कहा- अग्निवीर अभ्यर्थी दलालों से रहें सावधान

लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि  ने किया अलर्ट, कहा- अग्निवीर अभ्यर्थी दलालों से रहें सावधान

युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता है। लेकिन वह दलालों के चुंगल में अपना पैसा और करियर खत्म कर देता है। सरकार भी इस प्रकार की घटनाओं को लेकर समय समय पर अभ्यर्थियों को सावधान रहने की चेतावनी जारी करती है। इसी कड़ी में सेना के मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एन एस राजा सुब्रमणि ने अग्निवीर अभ्यर्थियों को दलालों से सतर्क रहने और अपनी योग्यता पर भरोसा रखने का आवाहन किया है।

चीफ लेफ्टिनेंट जनरल ने शुक्रवार को लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली का दौरा किया। उनको जोनल भर्ती अधिकारी मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि ने रैली की व्यवस्था और पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भर्ती में शामिल सभी कर्मियों की सराहना की।
बाद में उन्होंने रैली को हरी झंडी दिखाई और अभ्यर्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि दलालों के नापाक वादों से प्रभावित होने के बजाय सभी अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता के आधार पर रैली में भाग लेना चाहिए। आरओ मुख्यालय लखनऊ के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 16 नवंबर को शुरू हुई थी।
भर्ती रैली में कन्नौज की तीन तहसील, चित्रकूट की दो तहसील, बांदा की पांच तहसील, महोबा की तीन तहसील, हमीरपुर की चार तहसील और बाराबंकी की एक तहसील के अभ्यर्थी शामिल हुए। उपरोक्त क्षेत्रों से लगभग 1500 उम्मीदवारों ने आज रैली के लिए अर्हता प्राप्त की थी। भर्ती रैली में लगभग 1130 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
Previous articleपुलिस महानिदेशक ने दर्ज कराया कुत्ते की हत्या का मुकदमा, जानें क्या है मामला?
Next articleनैनीताल में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, 7 लोगों की मौत कई घायल