पुलिस महानिदेशक ने दर्ज कराया कुत्ते की हत्या का मुकदमा, जानें क्या है मामला?

पुलिस महानिदेशक के आदेश पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। जानते हैं पूरा मामला?
कुत्ते के भौंकने से नाराज युवक ने धारदार हथियार से पड़ोसी के कुत्ते की हत्या कर दी। जिसकी सूचना कुत्ते के मालिक ने डायल 112 को दिया। डायल 112 मौके पर पहुंची और उसका फोटो खींचने के बाद चली गई। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत थाने पर किया। वहां पर भी कुछ नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित न्याय की गुहार लेकर डीजीपी के दरबार में पहुंचा तो उनके आदेश पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
बहराइच जिले के जरवल रोड थाना के गांव जुमेरपुर के रहने वाले केशवराम ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी ने धारदार हथियार से उनके कुत्ते की हत्या कर दी। लोगों का कहना है कि पड़ोसी कुत्ते के भौंकने को लेकर नाराज रहता था। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने पर किया लेकिन जब वहां कोई सुनवाई नहीं हुई, तो उसने डीजीपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया। डीजीपी ने मामले में जरवल रोड पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जांच किए जाने के आदेश दिए। डीजीपी का फरमान पहुंचते ही पुलिस विभाग में हड़कंप पहुंच गया। जरवल पुलिस ने कुत्ते की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पीड़ित केशव राम ने डीजीपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह एक लाल रंग का कुत्ता पाले हुए था। पड़ोसी उससे रंजिश मानता था। बीते 10 अक्टूबर को जब कुत्ता टहल रहा था। तब धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दिया। इसकी सूचना उसने तत्काल डायल 112 पुलिस को दिया। डायल 112 पुलिस पहुंची और कुत्ते का फोटो खींचकर चली गई। फिर पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत जनरल रोड थाने पर किया।
वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उसका आरोप है कि पुलिस ने जब कोई कार्यवाई नहीं किया तो पड़ोसी के हौसले और बुलंद हो गए। अब उसने कुत्ते का पोस्टमार्टम करा कर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। डीजीपी के आदेश पर पड़ोस के रहने वाले शिवराम पुत्र रामदुलारे के खिलाफ 429 एवं 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं जानकारों का कहना है कि अब कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम करना पुलिस विभाग के लिए सिर दर्द बन गया है। क्योंकि जानवरों का शव बहुत जल्दी गलने लगता है। अब करीब एक माह से अधिक का समय बीत गया है। ऐसे में अब पोस्टमार्टम के लिए कुछ बचा ही नहीं होगा।
Previous articleसीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- जब भी आपदा आती है तो कुछ लोग भाग जाते हैं इटली
Next articleलेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि ने किया अलर्ट, कहा- अग्निवीर अभ्यर्थी दलालों से रहें सावधान