आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, 14 की मौत

यूपी के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस और ट्रक में जबरदस्त भिडंत हो गई। जिसमें 14 लोगों की मौत की खबर हो चुकी है। जबिक 30 घायल लोगों को सैफई अस्पताल भेजा गया है।यह घटना फिरोजाबाद इटावा के बॉर्डर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात 10 बजे के करीब घटी है.
दिल्ली से बिहार जा रही प्राइवेट वॉल्वो बस इस दौरान खड़े ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में अभी तक कुल 14 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 लोग घायल हैं। एसएसपी फिरोजाबाद समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घायल यात्रियों को सैफई के पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।

ये भी पढ़ें-भजनपुरा में एक ही मकान से मिली 5 लाशों से मचा हड़कंप

दसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों तक मदद पहुंचाई। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही एक प्राइवेट बस जब फिरोजाबाद के भदान गांव के पास पहुंची तब अचानक बेकाबू हो गई और सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक का काफी हिस्सा बुरी तरह से टूट-फूट गया।

ये भी पढ़ें-फांसी टालने से नाराज़ निर्भया की मां, कोर्ट के बाहर की नारेबाजी

घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और एसपी को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घालयों के परिवारवालों को हादसे की जानकारी दी जा रही है। जेसीबी की मदद से बस को सड़क से हटा दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles