वायुसेना ने ऐसे मचाई थी बालाकोट में तबाही,एयरस्ट्राइक का प्रतीकात्मक वीडियो जारी

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जब जैश के आतंकियों ने CRPF के जवानों पर हमला किया था। तब देश के हर नागरिक में आक्रोश था इसी के जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयरस्ट्राइक की थी। इस एयरस्ट्राइक में वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों पर ताबड़तोड़ बम बरसाए थे। और उनके नापाक हरकतों का जवाब दिया था। शुक्रवार को वायुसेना ने एयरस्ट्राइक पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें एयरस्ट्राइक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है।

एयर चीफ मार्शल राकेश सिंह भदौरिया ने वायु सेना दिवस में संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि वायु सेना ने पिछले एक साल में कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल किए हैं, जिसमें 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक भी शामिल हैं, जब हमने बालाकोट में आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया था।

वीडियो में क्या दिखाया गया है?

वायुसेना के द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि,देश मे पुलवामा आतंकी हमले के बाद किस तरह पूरे देश के लोगों में पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोस था। जिसके बाद वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने की योजना बनाई। वीडियो के मुताबिक वायुसेना के विमानों में पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी अड्डों पर निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles