हवाई यात्रा के शौकीन लोगों के लिए एक शानदार मौका आया है। स्पाइसजेट के बाद अब टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया आपके लिए खास ऑफर लेकर आई है। टाटा ग्रुप की ऑनरशिप वाली एयर इंडिया एक बंपर ऑफर लेकर आई है। एयरलाइन अपने घरेलू और इंटरेनशल रूट नेटवर्क पर 96 घंटे की स्पेशल सेल शुरू की है।
एयर इंडिया यात्रियों को आकर्षक किराए पर अपनी आगामी यात्राओं की प्लानिंग करने का मौका दे रही है। कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय रूट पर 96 घंटे की सेल शुरू की है। इकोनॉमी क्लास के लिए आप 1470 रुपए में बुकिंग करा सकते हैं। बिजनेस क्लास की बात करे तो इसके लिए टिकट बुकिंग 10,130 रुपए से शुरू की गई है।
अपने बंपर ऑफर के बारे में जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने कहा कि सस्ती दरों के साथ हवाई टिकट की बिक्री गुरुवार से शुरू गई है। यह ऑफर 20 अगस्त की आधी रात को खत्म होगा। इस समय अवधि के दौरान कोई भी यात्री 1 सितंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच यात्रा के लिए कम कीमत पर टिकट खरीद सकता है। इसके लिए आपको सभी नियम और शर्तें जाननी होंगी।
एयर इंडिया के ऑफर का लाभ लेने के लिए इसकी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए टिकट की बुकिंग कर सकते है। सबसे खास बात बुकिंग सर्विस पूरी तरह से फ्री है, इसके लिए आप कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। एयर इंडिया के फ्लाइंग रिटर्न्स मेंबर्स सभी टिकटों पर डबल लॉयल्टी बोनस अंक हासिल कर सकते हैं।
बता दें कि एयर इंडिया के अलावा स्पाइसजेट भी सस्ता हवाई सफल का ऑफर दे रहा है। स्पाइसजेट अपने यात्रियों के लिए इंडिपेंडेंस डे सेल लेकर आया है। आप महज 1515 रुपये में अपना हवाई यात्रा टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत भी आप 20 अगस्त तक टिकट बुक कर सकते हैं।