दिल्ली, इंदौर समेत इन शहरों की हवा हुई प्रदूषित, सांस लेना हो रहा मुश्किल

सर्दी से पहले दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में हवा में बढ़ते प्रदूषण ने चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और मुंबई में सांस लेना मुश्किल होने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 313 के गंभीर स्तर पर पहुंच गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाके रेड जोन में हैं। सर्दी के मौसम में दिल्ली-एनसीआर की हवा और जहरीली हो जाती है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, प्रदूषण का स्तर बढ़ता जाएगा। यानी अगले तीन महीने इस इलाके के लिए भारी साबित हो सकते हैं।

सीपीसीबी ने सबसे प्रदूषित हवा वाले शहरों की सूची जारी की है। इसमें पहले नंबर पर ग्रेटर नोएडा है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद में यह 322, हरियाणा के बहादुरगढ़ में 284, मानेसर में 280, राजस्थान के भरतपुर और भिवाड़ी में 261 दर्ज किया गया।

पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में हवा की रफ्तार कम होने के कारण आने वाले चार-पांच दिन में एक्यूआई 300 के पार (बहुत खराब श्रेणी) रह सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली की हवा को कई फैक्टर जहरीला बना रहे हैं। इनमें पराली का धुआं, ट्रैफिक, कंस्ट्रक्शन, हवाओं की दिशा और गति शामिल है। नवंबर साल का सबसे प्रदूषित महीना होता है। प्रदूषण की हालत और गंभीर हो सकती है। सीपीसीबी के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में एक्यूआइ 400 के पार पहुंच सकता है। अगर ऐसा हुआ तो लोगों को सांस लेने में दिक्कत महसूस होगी। सांस से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे लोगों की समस्याएं बढ़ जाएंगी।

एक्यूआई जैसे-जैसे ऊपर चढ़ता है, सांस लेने में दिक्कत बढऩे लगती है। इसके 150 तक रहने पर बीमार लोगों को ही परेशानी होती है। इससे ऊपर जाने पर स्वस्थ लोगों की भी परेशानी बढऩे लगती है। एक्यूआइ के 200 का स्तर पार करने पर सबके लिए हेल्थ रिस्क बढ़ जाती है। इसके 300 से ज्यादा होने पर सांस लेना खतरनाक हो जाता है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उपसमिति ने दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के दूसरे चरण की 11 सूत्री कार्ययोजना लागू कर दी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रैप के दूसरे चरण के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए सोमवार को बैठक बुलाई। उन्होंने कहा, मौसम हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन बिगड़ते हालात को नियंत्रित करने की जरूरत है, ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर प्रदूषण का कम से कम असर पड़े।

सोमवार को कहां कितना रहा एक्यूआई

ग्रेटर नोएडा 354, फरीदाबाद 322, दिल्ली 313, मुजफ्फरनगर 299, बहादुरगढ़ 284, मानेसर 280, कैथल 269, भरतपुर 26, भिवाड़ी 261, मुंबई 176, पटना 153, पुणे 146, इंदौर 144, अहमदाबाद 127, जयपुर 122, रायपुर 119, चेन्नई 102

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles