नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (national capital Delhi) में कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है, जबकि कुछ क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता रविवार को बेहद चिंताजनक स्तर पर रही।
सुबह मध्यम कोहरे के पश्चात , IMD ने कहा कि बाकी दिन आसमान साफ रहेगा।
सुबह 10 बजे दिल्ली के कई जगहों पर प्रदूषण का स्तर बीते कुछ दिनों की तुलना में बेहद खराब और खराब श्रेणी में देखा गया, जो मामूली गिरावट का संकेत दे रहा है।
मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की उम्मीद है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आनंद विहार में AQI 414, अशोक विहार 344, चांदनी चौक 346, द्वारका 338, मंदिर मार्ग 308, IGI एयरपोर्ट 317, लोधी रोड 289 और नॉर्थ कैंपस 334 था।