एयरसेल-मैक्सिस डील: पी चिदंबरम और उनके बेटे की गिरफ्तारी पर 11 जनवरी तक रोक

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में पी. चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक 11 जनवरी तक बढ़ा दी है. दोनों की गिरफ्तारी पर लगी रोक आज समाप्त हो रही थी.

इससे पहले 26 नवंबर को सीबीआई और ईडी ने कोर्ट को बताया था कि केंद्र सरकार ने एयरसेल-मैक्सिस डील मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से दायर मामलों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.

ये भी पढ़ें: जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं होता तब तक पीएम को सोने नहीं दूंगा – राहुल गांधी

इसके बावजूद कोर्ट ने पी. चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने अगली डेट 11 जनवरी की देते हुए जांच एजेंसियों से कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

SOURCEHindusthan Samachar
Previous articleइमरान खान के मंत्री ने हाफिज सईद को दिया सुरक्षा का भरोसा
Next article‘उत्तर प्रदेश में कैंसर की तरह फैल रही सड़क दुर्घटनाएं’