अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री से की बात, अब पाकिस्तान की खैर नहीं

नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बुधवार देर रात अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से भारत-पाकिस्तान के मसले पर बात की. अजित डोभाल ने कहा कि भारत पाक में पल रहे आतंक के खिलाफ कड़ी कूटनीतिक और सैन्य एक्शन लेने के लिए तैयार है. वहीं अमेरिका ने भी भारत के इस फैसले पर सहमति जताई है.

अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो को भारत के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद अमेरिका ने भारत का समर्थन किया. साथ ही आतंकवद के खिलाफ लड़ाई लड़ने में साथ देने का विश्वास जताया.

आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ अमेरिका, फ्रांस, रूस समेत कई देशों ने भारत और पाक से अपील की है कि दोनों देश शांति और संयम से काम लें और आपस में बात करें.

दरअसल, भारत की एयरस्ट्राइक से घबराए पाकिस्तान पर अब कूटनीतिक मार पड़ रही है. भारत ने कूटनीतिक रास्तों से दुनियाभर में पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरू किया है और उसे आतंकवादी समर्थित चेहरे को सामने रखा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सऊदी अरब के लिए रवाना हुई हैं, जहां पर पाकिस्तान के आतंकी हिसाब-किताब को बताएंगी और इसके खिलाफ चल रही लड़ाई में समर्थन जुटाएंगी.

सिर्फ इतना ही नहीं दुनियाभर में मौजूद भारतीय राजदूतों को भारत सरकार ने निर्देश दिया है कि वह अपने स्थानों पर पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करें. दुनिया को बताएं कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है.

बता दें, कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाक में घुसकर एयरस्ट्राइक की. इस स्ट्राइक में जैश के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया. पाकिस्तान ने बुधवार को दावा किया कि उसके कई विमान भारतीय वायुसीमा में घुसे और वहां बम गिराए. हालांकि, भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया.

वहीं भारतीय वायुसेना का पायलट अभिनंदन इस समय पाक की हिरासत में है. इसपर भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए पाक को चेताया है कि वह तुरंत पायलट को वापस भेजे. हालांकि इस पर पाक की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles