Wednesday, April 2, 2025

Akanksha Dubey Case: पुलिस के सामने रोया-गिड़गिड़ाया समर सिंह ,बोला- बेकसूर हूं मैं, छोड़ दीजिए

Akanksha Dubey Case: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने 26 मार्च को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस वाराणसी के सोमेंद्र होटल में ठहरी हुई थीं। बताया जाता है कि वो फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंची थीं। किसी करीबी के यहां अपना बर्थडे मनाने के लिए गई थी और रात में होटल पहुंची थीं।

आकांक्षा सुसाइड केस में वाराणसी पुलिस ने मुख्य आरोपी सिंगर और प्रोड्यूसर समर सिंह को गाजियाबाद की एक सोसाइटी से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इसी बीच बड़ी खबर आ रही हैं कि आरोपी को कल कोर्ट में भी पेश किया गया था। इसके बाद वाराणसी पुलिस को समर सिंह की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है।

सिंगर समर सिंह ने पुलिस के सामने कहा, मैं डर गया था इसलिए इधर-उधर छिप रहा था। आकांक्षा ने न कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा था। ना आत्महत्या से पहले उस पर कोई आरोप लगाया, फिर भला उसे कसूरवार क्यों बताया जा रहा है? इसलिए मुझे छोड़ दिया जाए।”

दअरसल, आकांक्षा दुबे की मौत के बाद हाल ही में समर सिंह और एक अन्य के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया गया था। समर सिंह गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी चार्म क्रिस्टल में छिपा हुआ था।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles