रक्षा के मोर्चे पर भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आकाश मिसाइल ने रचा इतिहास

रक्षा के मोर्चे पर भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। भारत विश्व का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने एयर डिफेंस सिस्टम की एकल फायर यूनिट के जरिए 25 किलोमीटर की रेंज पर 4 टारगेट्स को कमांड गाइडेंस की मदद से एक साथ नष्ट करने की काबिलियत हासिल की। इस परीक्षण के लिए भारतीय वायु सेवा की आकाश मिसाइल का इस्तेमाल किया गया। वायुसेना ने 12 दिसंबर को अस्त्रशक्ति सैन्य अभ्यास के दौरान यह परीक्षण किया।

आकाश हथियार प्रणाली को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बनाया है। डीआरडीओ का कहना है कि भारत दुनिया का पहला देश है, जिसके पास आकाश मिसाइल जैसी ताकत और तकनीक है।
ऐसा है आकाश मिसाइल का सिस्टम

– आकाश भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) का छोटी दूरी का सरफेस टू एयर (एसएएम) एयर डिफेंस सिस्टम है।
– यह सिस्टम इजरायल के आयरन डोम की तर्ज पर दुश्मन के हवाई हमलों से एक बड़े इलाके की रक्षा कर सकता है।
– आकाश वेपन सिस्टम (एडब्ल्यूएस) ग्रुप मोड या ऑटोनॉमस मोड में एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बना सकता है।
– आकाश मिसाइल सिस्टम 4-25 किलोमीटर की रेंज में उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर, लड़ाकू जेट और यूएवी को प्रभावी ढंग से मार गिरा सकता है।
– इसका पूरा सिस्टम ऑटोमेटिक है। यह एक्टिव और पैसिव जैमिंग के को प्रभावी तरीके से रोक सकता है।
– इसे रेल या सडक़ मार्ग से तेजी से कहीं भी ले जाया जा सकता है और जल्दी से तैनात किया जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles