मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद के साथ हो गया ‘कांड’? अस्पताल में गिन रहा आखिरी सांसें!

मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद के साथ हो गया ‘कांड’? अस्पताल में गिन रहा आखिरी सांसें!

पाकिस्तान के कराची से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भारत से छिपकर पाकिस्तान में रह रहा दाऊद वहां भी सुरक्षित नहीं है. दावा किया जा रहा है कि कराची में एक अज्ञात शख्स ने उसे जहर दे दिया है. उसके बाद उसकी हालत खराब हो गई है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. मीडिया रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया जा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को हसीना पारकर के बेटे दाऊद के कराची में होने की जानकारी मिली थी।

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जबदाऊद इब्राहिम को जहर देने की अटकलों से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे पहले भी ऐसी खबरें कई बार वायरल हो चुकी है। लेकिन इस बार कथित जहर देने के पीछे के उद्देश्यों के बारे में अटकलें आंतरिक सत्ता संघर्ष से लेकर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान पर बाहरी दबाव तक को माना जा रहा हैं। इससे पहले पाकिस्तान में पिछले दिनों लश्कर-ए-तैयबा कमांडर अदनान अहमद उर्फ अबू हंजला सहित कई वांछित आतंकवादी मारे गए हैं।

डी-कंपनी का सरगना और मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद इब्राहिम भारत का भगोड़ा है। उसे 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है। मुंबई में हुए सीरियल धमकों में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी? इस घटना में हजारों लोग घायल भी हुए थे। इस घटना के बाद उसे भारत का वांछित आतंकवादी घोषित कर दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में शरण ले रखी है। भारत ने कई बार इसके सबूत भी पेश किए हैं। हालांकि पाकिस्तान लगातार उसकी देश में मौजूदगी से इनकार करता रहा है।

Previous articleपुलवामा और उरी अटैक के मास्टर माइंड हबीबुल्लाह की गोली मारकर हत्या
Next articleरक्षा के मोर्चे पर भारत को मिली बड़ी कामयाबी, आकाश मिसाइल ने रचा इतिहास