छोटे ओवैसी का पीएम मोदी पर विवादित बयान, कहा-चाय वाले इतना मारूंगा कि कान से खून निकलने लगेगा
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं में छिड़ी जुबानी जंग अब और भी तेज हो गई है. जहां एक तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और AIMIM प्रमुख असदद्दुीन ओवैसी के बीच चल रहा वार-पलटवार चल रहा था, तो वहीं अब इस जुबानी जंग में ‘छोटे ओवैसी अकबरूद्दीन ओवैसी’ भी एंट्री कर चुके हैं. रैली को संबोधित करने हुए यूपी के सीएम योगी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.
पीएम मोदी पर हमला
हैदराबाद के चारमिनार विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए अकबरूद्दी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘चाय वाल, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा-इतना मारूंगा कि कान में से पीक निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा.’
योगी पर पलटवार
वहीं अकबरूद्दीन ने कहा कि ‘आज एक और आया, वो कैसे-कैसे कपड़े पहनता है, तमाशे जैसा दिखता है. किस्मत से चीफ मिनिस्टर भी बन गया. कहा रहा है निजाम की तरह ओवैसी को भगाऊंगा, अरे तू क्या, तेरी हैसियत क्या, तेरी बिसात क्या, तेरे जैसे 56 आए और चले गए. अरे ओवैसी को छोड़ो, उसकी आने वाली 1000 नस्लें भी इस मुल्क में रहेंगी और तुझसे लड़ेंगे. तेरा मुकाबला करेंगे और तेरी मुखालफत करेंगे.’
योगी-औवेसी में जुबानी जंग
तेलंगाना के विकाराबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि, यदि बीजेपी सत्ता में आती है तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जिस तरह से निजाम को हैदराबाद से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा था उसी तरह ओवैसी को तेलंगाना से भागना होगा. वहीं इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इनके सीएम हैदराबाद में टपक गए.
यूपी के सीएम कहे रहे हैं कि तेलंगाना में बीजेपी सरकार बनेगी तो ओवैसी को भगा देंगे, जिसक तरह से निजाम को भगाए थे. ओवैसी ने कहा कि मैं इनको पूछ रहा हूं, ये भगाने की बात तुम कब से कर रहे हो. ओवैसी यहीं नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा कि ‘आप तारीख तो जनते नहीं, इतिहास में जीरो हो आप, अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ने वाले से पूछो. अगर पढ़ते तो मालूम होता कि निजाम हैदराबाद छोड कर नहीं गए. उनको राज प्रमुख बनाया गया था. चीन से जब जंग हुई तो निजाम ने अपना सोना बेच दिया था.’