अखिलेश बोले- पहले कांग्रेस ने कराई सीबीआई से मुलाकात, अब बीजेपी चल रही है चाल

अवैध खनन घोटाले मामले में फंसी आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला समेत 11 लोगों पर सीबीआई की तलवार लटकी हुई है। मामले में अखिलेश यादव से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है।

इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न सिर्फ भाजपा पर निशाना साधा बल्कि कांग्रेस को भी लपेटे में ले लिया।

पहले कांग्रेस तो अब बीजेपी करा रही सीबीआई जांच

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में अचानक प्रेस वार्ता बुलाई गई और अखिलेश यादव ने
कहा कि पहले कांग्रेस सीबीआई जांच करवा चुकी है और अब बीजेपी की बारी है। हालांकि
अखिलेश यादव का ये भी कहना है कि वो सीबीआई के हर सवाल का जवाब देने के लिए
तैयार है। लेकिन मुझे खुशी है कि बीजेपी कम से कम अपना रंग दिखा रही है।

बीजेपी भी जनता के जवाब के लिए तैयार रहे-अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि सपा इस कोशिश में है कि ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें जीते और
जिनको काम करने से रोकना है उनके पास सीबीआई है। इससे पहले कांग्रेस ने सीबीआई से
मिलने का मौका दिया था और तब मुझसे पूछताछ हुई थी, अब यही काम बीजेपी कर रही है
और अब मैं उन्हें भी जवाब दूंगा। लेकिन बीजेपी भी जनता के जवाब के लिए तैयार रहे।
अखिलेश यादव का आरोप है कि बीजेपी राजनीति के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही
है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो संस्कृति छोड़ कर जा रही है उसका उसे भी सामना करना
पड़ेगा.

बीजेपी की गठबंधन रोकने की चाल

अखिलेश यादव ने सीबीआई जांच को गठबंधन से जोड़ते हुए कहा कि ये बीजेपी की गठबंधन
रोकने की चाल है। रविवार को यादव ने कहा था कि वो गठबंधन पर अभी कुछ नहीं कहना
चाहते हैं। इसके अलावा अखिलेश ने बताया कि गठबंधन की तस्वीर एक हफ्ते में साफ हो
जाएगी।
Previous article25 साल बाद सपा-बसपा ने साझा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी पर जमकर बोला हमला
Next articleनरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का फर्स्ट लुक आज होगा रिलीज