नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का फर्स्ट लुक आज होगा रिलीज

इस समय नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म का चर्चा चारों तरफ है और इससे पहले इस फिल्म के लिए कई कयास भी लगाए जा रहे हैं. ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म नरेंद्र मोदी की बायोपिक  का फर्स्ट लुक सोमवार को रिलीज किया जाएगा. औऱ इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

अभिनेता विवेक ओबरॉय ने ट्वीट कर पुष्टि की कि आज 4:30 बजे फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जाएगा.

संदीप सिंह कर रहें है फिल्म का प्रोडक्शन

वैसे इस फिल्म के बारें में यह खबर पहले ही आ चुकी हैं. फिल्म का प्रोडक्शन संदीप सिंह कर रहे हैं और इस फिल्म के पोस्टर का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है औऱ दर्शकों के लिए यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि विवेक पीएम मोदी के लुक में कैसे नजर आते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म के पोस्टर को 23 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, और इसका अनावरण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस करेंगे.

ये भी पढ़ें- अखिलेश बोले- पहले कांग्रेस ने कराई सीबीआई से मुलाकात, अब बीजेपी चल रही है चाल

ओमंग है फिल्म के निर्माता

आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन कर रहे ओमंग, इससे पहले सरबजीत और मैरी कॉम की बायोपिक फिल्में बना चुके हैं. जो कि बहुत बड़ी हिट भी रही थी और इसी कारण से फैन्स को उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा होंगी. हालांकि यह भी कहना होगा कि ओमंग का अब तक का ज्यादातर काम दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है.

लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज़ होगी फिल्म

वैसे इस फिल्म को 2019 के चुनावी दंगल की तरह भी देखा जा रहा है. क्योंकि इसे चुनाव के पहले रिलीज हो रही है तो इसीलिए निर्देशक ओमंग के सामने यह बड़ी चुनौती होगी कि वह फिल्म को भाजपा और पीएम मोदी  के हिसाब से ही पेश न करें.

बताते चलें कि नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने के लिए पहले परे रावल का नाम सबसे आगे थे लेकिन एक रिपोर्ट के हवाले से खबर आई कि विवेक ओबरॉय ही प्राइम मिनिस्टर के किरदार में नजर आएंगे.

Previous articleअखिलेश बोले- पहले कांग्रेस ने कराई सीबीआई से मुलाकात, अब बीजेपी चल रही है चाल
Next articleतेजस्वी यादव को खाली करना पड़ेगा सरकारी बंगला, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका