बागपत में बोले अखिलेश, चुनाव के बाद मठ में ही जाएंगे योगी, कुर्सी पड़ी है खाली

अखिलेश

बागपत: बागपत लोकसभा क्षेत्र के बालैनी स्थित कृष्ण इंटर कालेज मैदान में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महागठबंधन के रालोद प्रत्याशी जयंत चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बकाया भुगतान को लेकर किसान, मजदूर पर भाजपा सरकार ने लाठीचार्ज कराया, जिसे जनता नहीं भूली है। इस बार भाजपा के विरुद्ध भारी मतदान कर गन्ना किसान बदला लेंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि यह महामिलावट का गठबंधन नहीं यह महापरिवर्तन का बंधन है महागठबंधन। उन्होंने कहा कि भाजपा जिसे महामिलावट का गठबंधन बार-बार पुकार रही है यह महागठबंधन गरीब, किसान, बेरोजगार, मजदूर, दलित, पिछड़ों के हितों तथा उनके विकास की चिंता करने वाला महागठबंधन है। जिस बंधन से भाजपा बौखलाई हुई है, पहले चाय वाला तथा अब चौकीदार बनकर जो आप लोगों के मतों पर डाका डालने वाले राजनीतिक लोग हैं उनसे सचेत रहें। क्योंकि वह कुछ भी चुनावी समर में अफवाह फैला सकते हैं। क्योंकि वे जाति धर्म के आधार पर अफवाह फैलाने में माहिर हैं।

किसान भाई इन बातों का रखें ध्यान, हजारों में नहीं लाखों में होगी आमदनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को भी नहीं बख्शा है कि उनकी जाति बता दी है। ऐसे मुख्यमंत्री को चुनाव के बाद मठ में ही जाना पड़ेगा, क्योंकि मठ की कुर्सी खाली पड़ी है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी, शिक्षा, अच्छी शिक्षा, किसानों व मजदूरों के हितों को लेकर कहा कि यह दिलों का महागठंबधन इनके हितों को लेकर किया गया है।

भाजपा जैसी सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी लगाकर अमीरों का हित साधा है। भ्रष्टाचार व कालेधन पर अब प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। क्योंकि खुद प्रधानमंत्री की सरकार में भ्रष्टाचार व अराजकता का माहौल बना हुआ है। जनसभा में पूर्व मंत्री ओमबीर तोमर, त्रिलोकचन्द त्यागी, अतुल प्रधान, बसपा जिलाध्यक्ष जयकुमार जाटव आदि सहित तीनों पार्टियों के संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleभगवती दुर्गा की चौथी शक्ति हैं मां कुष्मांडा, आज करें इनकी आराधना
Next articleलीबिया में संघर्ष तेज, 21 की मौत, अमेरिका ने हटाई सैनिकों की एक टुकड़ी