पटना लौटने पर बोले तेजस्वी, RJD नहीं लड़ेगी यूपी में लोकसभा चुनाव
सपा-बसपा गठबंधन के बाद तेजस्वी यादव मायावती और अखिलेश यादव से मुलाकात करने लखनऊ आए थे, जिसके बाद अब वो बिहार (पटना) लौट चुके हैं. वहीं तेजस्वी ने पटना पहुंचकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ये साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में राजद लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा.
सभी अटकलों पर लगा विराम
इससे पहले तक जब तेजस्वी यादव मायावती और अखिलेश से मिलने लखनऊ पहुंचे थे, तो कयास इस बात के लगाए जा रहे थे कि वो यूपी में राजद के लिए सीटों पर बात करने लखनऊ आए हैं. यही नहीं तमाम विरोधी पार्टियों की भी इस बात पर नजर थी कि क्या राजद यूपी से चुनाव लड़ने पर बात करने आए हैं. लेकिन अब पटना पहुंचकर तेजस्वी ने ये साफ कर दिया कि RJD उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी.
बीजेपी के लिए सपा-बसपा ही काफी
वहीं सोमवार को तेजस्वी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन के लिए अखिलेशको बधाई दी और कहा कि केंद्र में किसकी सरकार बनेगी ये उत्तर प्रदेश और बिहार ही तय करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस से यूपी में गठबंधन नहीं किया गया क्योंकि पीएम मोदी को हराने के लिए यहां सपा-बसपा ही काफी हैं. तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी ने खुद कहा है कि युपी से भाजपा को कोई वोट नहीं मिलने जा रहा, यहां उनकी हार तय है. राहुल ने ये स्पष्ट कहा है कि यूपी में गठबंधन किसका है, ये मायने नहीं रखता है.