SAMSUNG M सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन, Xiaomi को देंगे टक्कर

जल्द ही मार्केट में साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग, स्मार्टफोन की एक नई सीरीज लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें कि नए साल के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए 28 जनवरी को कंपनी Galaxy M सिरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी. सैमसंग के ये नए स्मार्टफोन्स ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर भी उपलब्ध होंगे. दरअसल कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को यंग जेनेरेशन को टार्गेट करके लाया जा रहा है.

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने कहा है कि Galaxy M बजट स्मार्टफोन को ग्लोबल लॉन्च से पहले भारत लाया जाएगा. दरअसल भारतीय बाजार में सैमसंग कंपनी मिड रेंज स्मार्टफोन सेग्मेंट में शाओमी से पीछड़ चुकी है. और इस वजह से मिड रेंज सेग्मेंट में पावरफुल डिवाइस ला कर एक बार फिर से मार्केट कैप्चर करने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पीएम मोदी बोले, हर प्रकार के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है ओडिशा

शाओमी ने सैमसंग को पछाड़ा

काउंटरप्वॉइंट के मुताबिक 2018  के तीन में से दो तिमाही में बिक्री के मामले में शाओमी ने सैंसंग को पीछे छोड़ा है. कंपनी M सिरीज के तीनों स्मार्टफोन को कंपनी ऐमजॉन और सैमसंग ऑनलाइन ही बेचेगी. इस स्मार्टफोन का फोकस डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर है.

क्या खासियत है इस समार्टफोन की

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में टियर डॉप डिस्प्ले नॉच है और इसमें कंपनी ने Infinity V डिस्प्ले भी दी है जो इसे सैमसंग के बाकी स्मार्टफोन से अलग करती है. इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाएगा और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy M30 में 6.3 इंच की डिस्प्ले होगी और 5,000MAh की बैटरी दी जाएगी. इसके दूसरे वेरिएंट Galaxy M20 में 6.13 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है, लेकिन इसमें भी बैटरी 5,000mAh की ही होगी.

शोओमी को देगा टक्कर

बता दें कि सैमसंग तीन M सिरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करके शाओमी के तीन मिड रेंज स्मार्टफोन को टक्कर देने की तैयारी में है. इनमें Redmi Note 6 Pro, Redmi 6 और Mi A2 शामिल हैं.

Previous articleVIDEO: पीएम मोदी बोले, हर प्रकार के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है ओडिशा
Next articleपटना लौटने पर बोले तेजस्वी, RJD नहीं लड़ेगी यूपी में लोकसभा चुनाव