आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी आजमगढ़ के लोकसभा उम्मीदवार भोजपुरी सिने स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के रोड शो होने से पहले भोजपुरी कलाकार मनोज सिंह टाइगर मेंहनाजपुर बाजार पहुंच गये, जहां वे निरहुआ का भव्य स्वागत करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में एक तरफा मुकाबला होगा।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सालों में हर क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि जो देश में साठ सालों में काम नहीं हुआ, वह पांच सालों में हुआ है। आजमगढ़ की जनता निरहुआ को इतना प्यार दे रही है। उसके सामने विपक्ष कहीं नहीं टीकेगा।
दिनेश सिंह टाइगर ने कहा कि हमारा प्रत्याशी निरहुआ दौलत और सोहरत का भूखा नहीं है। निरहुआ राजनीति में भोजपुरिया समाज और आजमगढ़ के उत्थान के लिए आया है। उन्होंने निरहुआ को आजमगढ़ से टिकट दिये जाने पर भारतीय जनता पार्टी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे ही जझारू, जमिनी और कुछ करने का जब्बा देने वाले लोगों को अधिक संख्या में प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए।