गठबंधन के लिए झटका है अखिलेश का राहुल गांधी के बारे में बयान
लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ताजा बयान उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता के खिलाफ गठबंधन को बड़ा झटका है. अखिलेश ने प्रधानमंत्री पद पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दावेदारी पर असहमति जताई है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की बात डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने पिछले दिनों कार्यक्रम के दौरान कही थी. अखिलेश यादव ने कहा- जरूरी नहीं है कि गठबंधन की भी राहुल गांधी को लेकर ऐसी ही राय हो.
अखिलेश ने कहा, ‘‘देश की जनता बीजेपी से नाराज है इसीलिए तीन राज्यों में कांग्रेस को सफलता मिली. ममता बनर्जी, शरद पवार और अन्य लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने के लिए सभी नेताओं को साथ लाने का प्रयास किया.”
स्टालिन के प्रस्ताव पर प्रतिक्रया मांगने पर उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई (स्टालिन) अपनी राय दे रहा है तो कोई जरूरी नहीं कि गठबंधन के सभी घटक दलों की राय वही हो.” स्टालिन शनिवार के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में राहुल के नाम का प्रस्ताव किया था. 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे, यह लगभग तय है. सीटों के बंटवारे के मामले में कांग्रेस पेंच फंसा हुआ था. बताया जा रहा था कि बसपा प्रमुख मायावती खासतौर पर कांग्रेस को दो-चार सीटें देने के ही पक्ष में हैं. अब जबकि ताजा विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने तीन राज्यों में अपनी सरकार बना ली है, उसकी बार्गेनिंग पॉवर बढ़ गयी है. इस बीच अखिलेश यादव का राहुल के प्रति नजरिया भविष्य के गठबंधन कांग्रेस की भागीदारी को लेकर किसी झटके से कम नहीं है.